Corona Crisis: ओमिक्रॉन के मामलों ने पकड़ी रफ्तार मौजूदा आंकड़ा 800 के पार, देखे पूरी लिस्ट कहां कितना है संक्रमण का प्रकोप

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Corona Crisis: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बुधवार (29 दिसम्बर 2021) देश में ओमाइक्रोन के मामलों (Omicron’s Cases) में तेजी देखी गयी। अब देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की कुल तादाद 800 का आंकड़ा पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 781 ओमाइक्रोन मामलों में से 241 लोगों को या तो छुट्टी दे दी गयी है, वो सभी ठीक हो गये हैं या पलायन कर गये हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में ओमाइक्रोन के सबसे ज़्यादा मामले सामने आये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने बुधवार को ये भी कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 9,195 नये कोविड-19 मामले सामने आये। इसके साथ देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की तादाद बढ़कर 3,48,08,886 हो गयी है।

ओमाइक्रोन संक्रमण से जूझ राज्यों की लिस्ट

दिल्ली 238

महाराष्ट्र 167

गुजरात 73

केरल 65

तेलंगाना 62

राजस्थान 46

कर्नाटक 34

तमिलनाडु 34

हरियाणा 12

पश्चिम बंगाल 11

मध्य प्रदेश 9

ओडिशा 8

आंध्र प्रदेश 6

उत्तराखंड 4

चंडीगढ़ 3

जम्मू और कश्मीर 3

उत्तर प्रदेश 2

गोवा 1

हिमाचल प्रदेश 1

लद्दाख 1

मणिपुर 1

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More