Corona Crisis: कोरोना के कारण हुई मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में हुई 4,329 मौतें

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): भारत में कोरोनो वायरस के मामलों (Corona Crisis) में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,63,533 संक्रमण के नये मामले दर्ज किये गये। दूसरी ओर कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की तादाद 4,329 दर्ज की गयी। जो कि खतरनाक स्तर पर उच्च बनी हुई है। महामारी शुरू होने से लेकर अब ये मौतों का रिकॉर्ड सबसे ज़्यादा बड़ा आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 4,22,436 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। इसके साथ ही रिकवरी दर में भी भारी उछाल देखा जा रहा है। फिलहाल देशभर में अब तक कुल केसलोड 2,52,28,996 है। जिसमें से 2,15,96,512 लोग ठीक हो चुके है और 33,53,765 एक्टिव केस है। इसके साथ ही अब कुल 2,78,719 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है।

कर्नाटक जो हाल ही में नये कोरोना हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) के तौर पर उभरा है। मौजूदा हालातों में 6,03,639 सक्रिय मामलों के साथ बुरी तरह प्रभावित है। इसके बाद 4,45,495 एक्टिव केसों के साथ महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर बना हुआ है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 17 मई तक COVID-19 के लिए कुल 31,82,92,881 सैम्पलों का टेस्ट किया गया। जिनमें से सोमवार को 18,69,223 सैम्पलों का टेस्ट किया गया। देश भर में अब तक कोरोना के टीकों की कुल 18,44,53,149 खुराकें दी जा चुकी हैं।

सोमवार को भारत में कोरोनोवायरस के मामलों के दैनिक उछाल में बीते 26 दिनों के बाद पहली बार 3 लाख से कम का आंकड़ा सामने आया। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 2,81,386 नये संक्रमण के मामले दर्ज किये गये। 22 अप्रैल देशभर में कोरोना महामारी ने अपना भयानक रूप कायम किया हुआ था। जिसके तहत पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद पहली बार 24 घंटे की अवधि के दौरान लगातार करीब 3 लाख एक्टिव केस सामने आ रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक पॉजिविटी रेट (Weekly positivity rate) में गिरावट का रुझान भी देखा गया। जो अब 18.17 प्रतिशत है। इसके साथ नेशनल रिकवरी रेट 84.81 प्रतिशत तक सुधरा है, जबकि मृत्यु दर वर्तमान में 1.10 प्रतिशत है

गौरतलब है कि बीते सोमवार को आये संक्रमण के कुल मामलों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से कुल 75.04 प्रतिशत का योगदान रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 11 बजे राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More