Corona के मामलों में आया उछाल, पिछले 24 घंटों के आंकड़े बीते 20 दिसम्बर से भी ज़्यादा

नई दिल्ली (स्तुति महाजन): देश में Corona की लहर एक बार फिर से सिर उठा रही है। जिसके तहत महाराष्ट्र के मौजूदा आंकड़े बेहद डराने वाले है।  पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना 24,882 नए मामले दर्ज किये गये है। जिसके बाद अब तक देशभर में संक्रमित हुए लोगों को आंकड़ा बढ़कर 1.13 करोड़ हो गया है। साल 2021 में ये एक दिन में संक्रमित हुए लोगों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कुल मिलाकर संक्रमित लोगों की इतनी बड़ी तादाद 20 दिसम्बर के बाद अद देखी जा रही है। उस दौरान एक दिन में देशभर में कोरोना इंफेक्शन के 26,624 मामले दर्ज किये गये थे। मौजूदा हालातों में देशभर में कोरोना के 2,02,022 एक्टिव केस है। जिसके साथ संक्रमित लोगों की कुल तादाद अब तक 1,13,33,728 हो चुकी है। जिनमें से 1,09,73,260 लोग कोरोना इंफेक्शन को मात देकर तंदुरूस्त हो चुके है। साथ ही इंफेक्शन की चपेट में 1,58,446 लोग जान गंवा चुके है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 140 लोग कोरोना के कारण दुनिया को अलविदा कह चुके है।

देशभर कोरोना से जूझ रहे 2,02,022 लोगों की संख्या के साथ कुल संक्रमण की दर 1.74% बनी हुई है और साथ ही रिकवरी रेट में गिरावट देखी जा रही है। जो कि 96.82 फीसदी हो गया है। कोरोना के करीब 85.6 फीसदी नये मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से सामने आ रहे है। देशभर में अब तक 2.80 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 72 लाख लोग ऐसे है, जिन्हें टीके की पहली खुराक और 41 लाख लोगों की टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनमें से तकरीबन सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल फील्ड (Medical and Para Medical Field) के है।

इसके साथ ही 72 लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की पहली और नौ लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक मुहैया करवा दी गयी है। बता दे कि पिछले 24 घंटों में 26,624 कोरोना के नये मामले और 140 मौतें कोविड संक्रमण के कारण हुई है। शुक्रवार को भी 22,885 नये मामले सामने आये। जिनमें से 117 लोग अपनी जान गंवा बैठे। इसी तरह गुरूवार को 22,854 नए केसों और 126 मौतों की पुष्टि हुई। बुधवार को 17,921 को कोविड के नये मामलों के साथ 133 मौतें दर्ज की गयी।

आंशका बढ़ाते महाराष्ट्र के आंकड़े

देशभर के लिए महाराष्ट्र से आये कोरोना आंकड़े परेशानी का सबब़ बनाते दिख रहे है। महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,817 नये मामले दर्ज किये गये। जिसके साथ ही एक्टिव केसों की कुल तादाद (Total number of active cases) 1,10,485 हो गये जबकि मौतों का आंकड़ा 52,723 पर पहुँच गया। सूबे में पिछले चार दिनों में संक्रमण के फैलाव में घातक बढ़ोत्तरी हुई है। जो कि पहले 100 से कम थी। महाराष्ट्र में अब तक 2,82,18,457 लोगों की टीके की खुराक मुहैया करवा दी गयी है।  पिछले 24 घंटों में 20,53,537 को कोविड-19 इंजेक्शन लगा दिया गया है। ICMR ने अपने बयान में बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 22,58,39,273 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते शुक्रवार को 8,40,635 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More