सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी BJP आईटी सेल को 2024 लोकसभा चुनावों के लिये दिये निर्देश

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (Chief Minister Adityanath) ने हाल ही में को सोशल मीडिया पर विपक्ष की ओर से फैलायी जा रही गलत जानकारियों का वक्त रहते जवाब देने पर जोर दिया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी बीजेपी (UP BJP) के आईटी और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित ‘शंखनाद अभियान’ कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी की सोशल मीडिया टीम से आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिये तैयार रहने को कहा और साथ ही ऑनलाइन मीडिया के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में सुझाव भी दिये। इसके अलावा उन्होनें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी फैलाने के लिये भी कहा।

अपने बात रखते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि- “विपक्षी पार्टियों की ओर से फैलाये जा रहे किसी भी झूठ का जवाब राज्य की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के जरिये दिया जाना चाहिये। इससे न सिर्फ विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश होगा बल्कि उन्हें करारा जवाब भी मिलेगा। सोशल मीडिया पर नकारात्मक सूचनाओं का समय पर जवाब देना जरूरी है। सही और तार्किक उत्तर दें और भाषा की मर्यादा का खास ख्याल ध्यान रखें। लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी रखें…।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आज लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन यूजर है, जिस तक देश और राज्य में हो रहे सकारात्मक बदलाव की सच्ची तस्वीर पहुंचनी चाहिये। इसके लिये सोशल मीडिया से ज्यादा सशक्त कोई और मंच नहीं हो सकता।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More