कल से Delhi University में फिर से खुलेगी क्लासेज, जाने गाइडलाइन से जुड़ी अहम बातें

न्यूज डेस्क (यर्चिता गोस्वामी): बहुत सारे कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों ने अपने अपने परिसरों में फिर से शैक्षिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला लिया है, क्योंकि देश भर में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University-DU) प्रशासन ने कॉलेजों को फिर से खोलने के संबंध में फरमान जारी किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेज कल (15 सितंबर 2021) से फिर से खुलने के लिए तैयार हैं। देश भर में कोविड-19 के हालातों को ध्यान में रखते हुए, डेढ़ साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद कई छात्रों के लिए कैंपस में ऑफ़लाइन कक्षायें (Offline Classes) फिर से शुरू की जायेगी।

ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन (Delhi University Administration) द्वारा विस्तृत कोविड दिशानिर्देशों की एक सूची जारी की गई है। जिसमें उन तमाम नियमों और प्रोटोकॉल्स का जिक्र है जिनका पालन छात्रों को करना जरूरी होगा।

ऑफलाइन इन कैंपस क्लासेज के लिये Delhi University की गाइडलाइन

  • सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ (Teaching and non teaching staff) को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
  • सभी छात्र जिन्होंने कल से ऑफलाइन कक्षाओं में हिस्सा लेने का फैसला किया है, उनके लिये जरूरी होगा कि उन्होनें कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक जरूर ली हो।
  • छात्रावास (Hostel) लौटने वाले छात्रों के लिये कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकों के प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
  • फिलहाल डीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर (Undergraduate and Postgraduate) पाठ्यक्रमों के लिए थ्योरी कक्षाएं  (Theory Classes) ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। यदि छात्र कॉलेज के पुस्तकालय का दौरा करना चाहते हैं तो संबंधित विभाग छात्रों को स्लॉट जारी करेंगे।
  • सभी छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि ऑफलाइन कक्षाएं केवल फाइनल ईयर के यूजी और पीजी छात्रों के लिये फिर से शुरू हो रही हैं, जिन्हें केवल व्यावहारिक कक्षाओं में भाग लेने और पुस्तकालय का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

  • डीयू द्वारा केवल वही प्रैक्टिकल कक्षायें संचालित की जायेगी, जो आगामी सेमेस्टर के लिए आवश्यक हैं।
  • शारीरिक कक्षाओं में उपस्थिति वैकल्पिक है और छात्र अभी भी घर से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प अपना सकते हैं।
  • कॉलेज प्रशासन को टाइम टेबल जारी करना आवश्यक होगा, जो कि लचीला हो और विश्वविद्यालय द्वारा जारी सभी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने की मंजूरी देता हो।
  • दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बीते 30 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की मंजूरी दी थी। दिल्ली के स्कूलों ने वरिष्ठ छात्रों के लिये ऑफलाइन इन कैंपस क्लासेज (Offline In Campus Classes) फिर से शुरू कीं और कई कॉलेजों ने फाइनल ईयर के स्टूडेंट के लिये भी ऑफलाइन इन कैंपस क्लासेज फिर से शुरू कर दी हैं।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More