फ्लाइंग बोट फाउंडेशन की शानदार पेशकश Chhavi International Film Festival, जानिये एन्ट्री भेजने का तरीका और नियम

एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): फ्लाइंग बोट फाउंडेशन और अरूणनुज फिल्म्स उभरते हुए फिल्मकारों को बेहतरीन मंच देने के लिये छवि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Chhavi International Film Festival-CIFF) का जल्द ही आयोजन करने वाले है।

इस फिल्म महोत्सव में स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्मित लघु फिल्म, वृत्तचित्र फिल्मों और फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग को खासतौर से शामिल किया जायेगा। सीआईएफएफ का मकसद इंडिपेंटेड फिल्म मेकर्स (Independent Film Makers) को हाईली कॉम्पिटेटिव फिल्म फेस्टिवल्स वाले माहौल के बीच बनी खाई को पाटना है।

CIFF आयोजकों को मुताबिक छवि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मंच नई प्रतिभाओं के लिए शोकेस बनने के साथ-साथ लंबी अवधि में फिल्म के वैश्विक विकास (Global Development) का अहम जरिया बनेगा। युवा इंडिपेंटेड फिल्म मेकर्स को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन की जरूरत होती है। जिसकी सीआईएफएफ अगुवाई करना चाहता है।

Chhavi International Film Festival में हिस्सा लेने के नियम

ए) शॉर्ट फिल्म: (30 मिनट से कम की अवधि)

बी) डॉक्यूमेंट्री फिल्म: (60 मिनट से कम की अवधि)

सी) फीचर फिल्म – (120 मिनट या उससे अधिक की अवधि)

• चयनित फिल्मों को आयोजन स्थल पर आंका जाएगा।

• फ़िल्मों का निर्णय जूरी द्वारा किया जाएगा।

• फिल्मों को फॉर्म के साथ ऑनलाइन जमा किया जाना चाहिए।

• सभी फिल्मों में उनके साथ अंग्रेजी उपशीर्षक होने चाहिए, चाहे उनकी भाषा कुछ भी हो।

• आवेदक कितनी भी फिल्में जमा कर सकता है।

• विजेता प्रविष्टियों के संबंध में जजों द्वारा लिये गये सभी फैसले हर प्रतियोगी को मानने होंगे।

• अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी को FilmFreeway के माध्यम से भुगतान करना होगा।

• एंट्री फॉर्म, डीवीडी, सिनोप्सिस, पोस्टर, पब्लिसिटी स्टिल और अन्य सामग्री उल्लिखित तारीखों को या उससे पहले कार्यालय में पहुंच जानी चाहिये।

• यदि विजेता नहीं आ पाता है तो उसे ट्रॉफी का कोरियर खर्च अपनी जेब से करना होगा।

• फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और/या निर्माता को छोड़कर फिल्म फेस्टिवल के आयोजक किसी के साथ बातचीत नहीं करेगें।

फिल्में भेजने की आखिरी तारीख

आर्ली बर्ड के लिये डेडलाइन 30 जून 2021.

रेगुलर डेडलाइन 31 जुलाई 2021

(फिल्म एन्ट्री यू-ट्यूब लिंक, गूगल ड्राइव लिंक और विम्को लिंक के द्वारा भी स्वीकारी जायेगी)

फिल्म को इस लिंक पर सबमिट करें

ciff.flyingboatfoundation.org 

इंटरनेशनल फिल्म

https://filmfreeway.com/chhaviinternationalfilmfestival

नेशनल फिल्म

https://pages.razorpay.com/ciff

ई-मेल आई डी

[email protected]

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More