टैक्सटाइल पर GST इज़ाफे को लेकर केंद्र सरकार ने मारा यू-टर्न, बनी रहेगी यथास्थिति

बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (31 दिसम्बर 2021) बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद ने कपड़ा पर टैक्स को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने का फैसला किया है। कपड़ा पर जीएसटी दर पर यथास्थिति बनाये रखने का फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जीएसटी परिषद (GST Council) की “आपातकालीन बैठक” में लिया गया।

जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में सीतारमण ने कहा कि, “हम यथास्थिति बनाये रखते हैं। हमने 5 फीसदी से 12 फीसदी तक नहीं जाने का फैसला किया है। टैक्सटाइल पर जीएसटी (GST on Textile) का मुद्दा टैक्स रेट रेशनलाइजेशन कमेटी (Tax Rate Rationalization Committee) को भेजा जायेगा, जो फरवरी तक रिपोर्ट देगी।”

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, “इस बैठक में कपड़ा ही एकमात्र एजेंडा था। बैठक के दौरान जूते पर जीएसटी में इज़ाफे के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।” बता दे कि जीएसटी काउंसिल ने 17 सितंबर को लखनऊ में हुई एक बैठक में कपड़ा और जूते की चीज़ों पर जीएसटी को 1 जनवरी  2022 से 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More