Cricket: मेरा नाम है Washington, मेरे को जाना है DC – Stump mic में रिकॉर्ड हुई Rishabh Pant की आवाज़, Viral हुआ विडियो

स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली): भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप के पीछे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी चहचाहते हुए नज़र आये। चूंकि भारतीय गेंदबाज विकेट लेकिन काफी मुश्किल काम था लेकिन ऋषभ पंत ने अपने कमेंट से सबका मनोरंजन कर दिया। और पढ़ें – Congress Party Fund में कपिल सिब्बल ने दिए 3 करोड़, सोनिया, राहुल गांधी ने Donate किये मात्र 50,000 रूपये

वो एक मजेदार पल था जब वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गेंदबाजी के लिए आए। सुंदर की गेंदबाज़ी के दौरान, ऋषभ पंत एक बार फिर बहुत मजाकिया अंदाज में सुनाई दिए। पंत ने कहा, “मेरा नाम है वाशिंगटन, मेरे को जाना है डीसी।” स्टंप मिक्स ने उनकी ये आवाज़ रिकॉर्ड हो गई और बस फिर क्या था नेटिजन ने इस पल को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। और पढ़ें – Congress Party Fund में कपिल सिब्बल ने दिए 3 करोड़, सोनिया, राहुल गांधी ने Donate किये मात्र 50,000 रूपये

मैच की बात करें तो इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए चुना। रोरी बर्न्स (Rory Burns) और डैन लॉरेंस (Dan Lawrance) के शुरुआती विकेट खोने के बाद, मेहमान टीम ठोस वापसी के साथ आई। इंग्लैंड की टीम के लिए डोम सिबली (Dom Sibley) और जो रूट (Joe Root) बल्लेबाजी कर रहे थे।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने 100 वें टेस्ट मैच में शतक बनाया। जबकि, डोम अपने शतक के करीब थे लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गएया। अब, आइए नजर डालते हैं एक नेटिजन द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर। और पढ़ें – Congress Party Fund में कपिल सिब्बल ने दिए 3 करोड़, सोनिया, राहुल गांधी ने Donate किये मात्र 50,000 रूपये

https://twitter.com/khadeabhishek1/status/1357630745481650177
https://twitter.com/aashgoyal/status/1357650773195198464

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सुबह एक विकेट हासिल किया था। बुमराह ने भी एक विकेट भी चटकाया। दिन की समाप्ति से ठीक पहले बुमराह ने एक और विकेट लिया। और पढ़ें – Congress Party Fund में कपिल सिब्बल ने दिए 3 करोड़, सोनिया, राहुल गांधी ने Donate किये मात्र 50,000 रूपये

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More