Breaking News: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी असम पुलिस की हिरासत में

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Breaking News: गुजरात के दलित नेता, राजनीतिक दल राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक और विधायक जिग्नेश मेवाणी (MLA Jignesh Mevani) को असम पुलिस (Assam Police) ने गुजरात के पालनपुर में एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया।

मेवाणी को कल रात अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाया गया और आज उन्हें असम ले जाया जायेगा। मेवानी की गिरफ्तारी के पीछे वज़ह उनका ट्वीट माना जा रहा है। हाल ही में विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्विटर में लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो “गोडसे को भगवान मानते हैं, को गुजरात में सांप्रदायिक झड़पों के खिलाफ शांति और सद्भाव की अपील करनी चाहिये।”

इस ट्विट के बात मेवाणी के खिलाफ धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), धारा 153 (ए) (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (ए), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और आईटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। नतीज़न उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई।

बता दे कि जिग्नेश मेवाणी विधानसभा के सदस्य है, और फिलहाल वो गुजरात के वडगाम (Vadgam) से विधायक हैं। वो वकील-कार्यकर्ता और पूर्व पत्रकार हैं। वो एक निर्दलीय विधायक (Independent MLA) हैं, लेकिन उन्होंने पूर्व में साल 2021 में कांग्रेस को समर्थन दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More