BJP’s Manifesto: यूपी चुनावों के मद्देनज़र भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, घोषणा पत्र में लव जेहाद्द पर कड़े कानून और फ्री बिजली का वादा भी

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): आज (8 जनवरी 2022) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आखिरकार आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र (BJP’s Manifesto) जारी किया। घोषणापत्र जारी करने के बाद शाह ने कहा कि, “भाजपा यूपी टीम ने इस ‘संकल्प पत्र’ को तैयार किया है। ये सिर्फ एक ‘घोषणा पत्र’ नहीं है, ये यूपी सरकार का संकल्प है … 2017 के ‘संकल्प पत्र’ में 212 संकल्प थे, जिनमें से 92 पूरे हो चुके हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी केंद्रीय गृह मंत्री के बयानों का पूरा समर्थन किया। बीजेपी ने ‘संकल्प पत्र’ के अलावा अपना चुनावी गाना भी जारी किया।

BJP के संकल्प पत्र के अहम वादे

  • बीजेपी ने वादा किया है कि अगले पांच साल में किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली (Free Electricity) मिलेगी।

  • सरकार अगले 5 साल में गेहूं और धान की खरीद को एमएसपी मूल्य (MSP Price) खरीदकर पर किसानों को मजबूती देगी।

  • किसानों को गन्ना बकाया भुगतान में 14 दिन से ज़्यादा की देरी होने पर चीनी मिलों से ब्याज लिया जायेगा।

  • मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये रानी लक्ष्मीबाई योजना (Rani Laxmibai Scheme) के तहत उन्हें नि:शुल्क स्कूटी दी जायेगी।

  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (Swami Vivekananda Yuva Shashaktikaran Yojana) के तहत 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन दिये जायेगें।

  • लव जिहाद (Love Jihad) में लगे हुए लोगों को 10 साल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान।

  • बुंदेलखंड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CDS General Bipin Rawat Defence Industrial Corridor) को रिकॉर्ड समय में पूरा किया जायेगा।

  • दिवंगत गायिका की स्मृति में भाजपा राज्य में लता मंगेशकर प्रदर्शन कला अकादमी (Lata Mangeshkar Academy of Performing Arts) की स्थापना करेगी।

  • भाजपा ने 2000 करोड़ रुपये के ‘पर्यटन कौशल कोष’ का भी वादा किया है, जो 10 लाख युवाओं के लिये रोजगार पैदा करेगा।

  • भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर एक योजना शुरू करेगी। जिसे बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना कहा जायेगा। ये योजना गांवों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेगी।

  • पांच लाख महिलाओं के लिये 5,000 करोड़ रुपये की लागत से स्वयं सहायता समूह बनाए जायेगें।

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में गरीब कल्याण मेला (Garib Kalyan Mela) का आयोजन किया जायेगा।

बता दे कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3-7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 312 विधानसभा सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर (Vote Share) हासिल किया था। समाजवादी पार्टी (SP- Samajwadi Party) ने 47 सीटें और बसपा ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More