BJP का आरोप, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किया भारतीय सेना का अपमान

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता एनवी सुभाष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने भारतीय सेना का अपमान किया है। सुभाष ने कहा, “भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय और तेलंगाना भाजपा भारतीय सेना का अपमान करने और सीमा मुद्दे पर दुश्मन देश का पक्ष लेने के लिये राव के बयान की निंदा करते हैं।”

एनवी सुभाष (Telangana BJP chief NV Subhash) ने आगे कहा कि, “केसीआर ने अपना आपा खो दिया होगा क्योंकि वो तेलंगाना के उपचुनाव में भाजपा से हार नहीं सहन कर सके हैं। उन्होंने न सिर्फ भाजपा प्रमुख पर टिप्पणी की, बल्कि सेना की भी निंदा की। वो अपनी स्तरहीन राजनीति (Levelless Politics) से 16 बिहार रेजिमेंट (Bihar Regiment) के शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू (Martyr Colonel B. Santosh Babu) को बदनाम करने की साज़िश कर रहे है। जिन्होंने गलवान में भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी।”

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने सीएम के.चंद्रशेखर राव को लताड़े हुए कहा कि उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) के ज़वानों से माफ़ी मांगनी चाहिये। एनवी सुभाष ने दावा किया कि अगर के.चंद्रशेखर राव बिना शर्त माफी नहीं मांगते है तो भाजपा उनके बेलगाम बोलों के खिलाफ आक्रामक मोर्चा खोलेगी। साथ ही देश का हर देशभक्त भारतीय सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सज़ा दी जाये।

एनवी सुभाष ने कहा कि आर्म्ड फोर्सेस की वजह से एहसास होना चाहिए कि देश का हर नागारिक सेना की ही वज़ह से आराम की नींद सोते है। के.चंद्रशेखर राव की ये किस तरह की बीमार मानसिकता है? इस तरह के बयान अस्वीकार्य हैं। इस देश के हर सच्चे देशभक्त नागरिक को केसीआर की निंदा करनी चाहिए।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More