Bihar: बस के नीचे दबा बाइक सवार, फ्यूल टैंक में हुआ धमाका

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बिहार (Bihar) में छपरा-सीवान हाईवे (Chhapra-Siwan Highway) पर आज (12 अक्टूबर 2022) तड़के सुबह पुलिस अधिकारियों को ले जा रही एक बस की टक्कर में तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी। चौंकाने वाले फुटेज में बस के नीचे एक बाइक सवार को आग की लपटों में देखा गया। जैसे ही बस और बाइक की टक्कर हुई बाइक के फ्यूल टैंक में आग लग गयी और धमाका हो गया। मौके पर पुलिसकर्मियों को तुरन्त बस से बाहर निकलते और दूर खड़े आदमी को जलते हुए देखा गया।

टक्कर के बाद आदमी कथित तौर पर अपनी बाइक के साथ बस के नीचे फंस गया और लगभग 90 मीटर तक घसीटा गया, इस दौरान फ्यूल टैंक में धमाका हो गया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के वीडियो में बस में आग लगी हुई थी, उसके नीचे एक जलता हुआ शरीर और सड़क पर दो और लाशें दिखायी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) की 120वीं जयंती समारोह से वापस आ रही थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शामिल हुए थे। हालांकि पूरे मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More