Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसे वाला के मर्डर मामले में सामने आया बड़ा सबूत, पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज, आप भी देखें

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): 28 वर्षीय मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में कुछ नये सबूत सामने आये हैं। एक सीसीटीवी वीडियो फुटेज आज (30 मई 2022) सामने आया कि, शूटिंग से कुछ मिनट पहले गायक की एसयूवी के पीछे दो कारें जाते दिखायी दे रही थीं। वीडियो में गायक की जीप को एक कोने की ओर दाहिनी ओर मोड़ते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि दोनों कारें पीछे से उसका पीछा करती दिख रही हैं। मानसा जिले (Mansa District) के जवाहरके गांव में रविवार (29 मई 2022) शाम अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। ये वारदात राज्य सरकार द्वारा उनके सुरक्षा घेरे में कटौती के ठीक एक दिन बाद हुई।

सिद्धू मूसेवाला काले रंग की थार कार (Thar Car) में बैठे थे। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी कार के ठीक पीछे दो कारें और लगी हुई हैं। ये दोनों कारें उनकी कार का पीछा कर रही हैं। पुलिस अब इन दोनों कारों की तलाश कर रही है। हरियाणा (Haryana) समेत अन्य राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला अपनी गैर-बुलेट प्रूफ महिंद्रा थार जीप में बिना किसी सुरक्षा कमांडो के सफर कर रहे थे। सफर के दौरान उनके साथ उनके चचेरे भाई और एक दोस्त जीप में सवार थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भावरा ने कहा, “ये वारदात आपसी रंजिश का मामला लगती है।” उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का हाथ है।

28 वर्षीय गायक सिद्धू मूसेवाला इस साल पंजाब विधानसभा का चुनाव (Punjab Assembly Elections) कांग्रेस के टिकट पर मानसा से लड़े थे। उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार विजय सिंगला (Vijay Singla) ने हराया था। विजय सिंगला को हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था।

हालांकि राज्य सरकार ने उनके सुरक्षा कवच में कटौती की, लेकिन उन्हें उनकी निजी सुरक्षा के लिये दो कमांडो और एक बुलेट प्रूफ कार दी गयी। डीजीपी ने कहा कि जब वारदात हुई तब वो दो कमांडो को अपने साथ नहीं ले गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More