Delhi दहलाने की बड़ी साज़िश नाकाम, पकड़े गये जैश के दो आंतकी

नई दिल्ली (शौर्य यादव): राजधानी दिल्ली (Delhi) हमेशा से ही अलगाववादी और कट्टर आंतकियों के निशाने पर रही है। जिसकी वजह से दिल्ली कई बार आंतकी वारदातों की गवाह बनी। सुरक्षा एजेंसियों हाई अलर्ट्स इनपुट्स (High alerts inputs) का सीधा असर दिल्ली पर होता है। जिसकी कारण साल भर में कई बार राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करनी पड़ती है। इस क्रम में आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। आज जब स्पेशल सेल ने जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो संदिग्ध आंतकवादियों की धरपकड़ की। इन दोनों की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की सूचना और निशानदेही पर की गयी।

पकड़े गये दोनों आंतकी जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी बताये जा रहे है। इनकी धरपकड़ सोमवार देर रात दक्षिणी दिल्ली के सराय काले खां इलाके से की गयी। इन दोनों संदिग्धों के पास से जिंदा कारतूस और 2 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टलों की बरामदगी की गयी है। फिलहाल इनसे स्पेशल सेल लगातार पूछताछ कर रहा है। इनमें से एक आंतकी 20 वर्षीय अशरफ खटाना कुपवाड़ा के हट मुल्‍ला गांव का निवासी बताया दा रहा है। जबकि दूसरा आंतकी 22 वर्षीय अब्‍दुल लतीफ बारामूला जिले के डोरू गांव का स्थायी निवासी है। विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर काम कर रहे थे। इनसे बरामद किये गये मोबाइल में जो व्हाट्सएप ग्रुप सामने आये है, उनमें कई नंबर एबटाबाद, कराची और खैब़र पख्तूनख्वां (Abbottabad, Karachi and Khyber Pakhtunkhwaan) के है।

पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस खासतौर से इनका नेटवर्क और स्लीपर सेल (Terrorist Network and Sleeper Cell) के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, दोनों ने मिलकर कई अहम इलाकों की रेकी कर उसकी जानकारी पाकिस्तानी आकाओं को मुहैया करवायी। जिनमें वीआईपी रूट्स, दूतावास, बाज़ार, बड़े होटल्स और धार्मिक स्थल खासतौर से शामिल है। पूछताछ के दौरान दोनों ने ये भी खुलासा किया है कि, दोनों पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर जाने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ये दोनों सीमा पर पहुँचे भारतीय सेना ने ज़वाबी कार्रवाई करते हुए इनके इरादों पर पानी फेर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर जाने के लिए ये नेपाल रूट का इस्तेमाल करने वाले थे। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पुलिस के साथ अर्धसैनिकों बलों की तैनाती कर दी गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More