Commonwealth Games 2022 में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, चोट के कारण खिताबी मुकाबले से बाहर हुए नीरज चोपड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) से बाहर कर दिया गया है। नीरज जिन्होंने हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 (World Athletics Championship 2022) में रजत पदक जीता था, बर्मिंघम (Birmingham) खेलों में स्वर्ण जीतने की भारत की उम्मीदें काफी अच्छी थी। नीरज ने गोल्डकोस्ट (Goldcoast) में राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि 24 वर्षीय खिलाड़ी चोटिल होने के बाद अपने खिताब का बचाव नहीं कर पायेगें।

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता (Indian Olympic Association Secretary General Rajeev Mehta) ने इस खब़र की पुष्टि खुद मीडिया के सामने की कि चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल के दौरान चोट लग गयी, जहां उनके 88.13 मीटर थ्रो ने उन्हें रजत पदक दिलाया था, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर (Anderson Peter of Granada) ने स्वर्ण पदक जीता था।

इससे पहले हरियाणा (Haryana) के एथलीट ने खुलासा किया था कि चौथे प्रयास के बाद उन्हें जांघ में कुछ जकड़न महसूस हुई, जिसकी वज़ह से उनका प्रदर्शन सिल्वर मेडल (Silver Medal) तक ही सिमटकर रहा गया। बता दे कि उनसे अंतिम दो प्रयासों में फाउल थ्रो (Foul Throw) हुआ था।

नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि – “मैंने सोचा था कि चौथा थ्रो भी आगे बढ़ सकता था। उसके बाद मैंने अपनी जांघ पर कुछ महसूस किया और अगले दो प्रयासों में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका। मुझे (जांघ पर) स्ट्रैपिंग थी। मैं कल सुबह हालातों जानूंगा क्योंकि मेरे शरीर में अभी गर्मी बनी हुई जिससे कि स्ट्रैपिंग का पूरी तरह पता नहीं लग पा रहा है। मुझे उम्मीद है कि आगामी कार्यक्रमों राष्ट्रमंडल खेलों के लिये कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए”

गौरतलब है कि ये वाकया भारतीय दल के लिये एक बड़ा झटका है क्योंकि जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) में नीरज से स्वर्ण जीतने की आस भारतीय खेमा लगाये बैठा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More