कल से देश भर के Banks पर लगेंगे ताले

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): अगर आप भी बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इस खबर पर गौर फरमाएं। क्योंकि अगले सप्ताह से बैंकों (Banks) में ताले लगने वाले हैं। जी हां बैंकों में ताले, पर ये ताले 27 मार्च से 4 अप्रैल तक छुट्टियों के कारण देश भर के बैंको में लगेंगे। इसी क्रम में 27-29 मार्च तक शनिवार और होली के कारण भी बैंको को बंद किया जायेगा साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक कैलेंडर के अनुसार, मार्च और अप्रैल के आगामी सप्ताह के दौरान भी बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि जिन लोगों का काम बैंकों से ही जुड़ा है उनको यहां ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि 30 मार्च और 3 अप्रैल ही ऐसे केवल दो दिन ही होंगे जब बैंक 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। हालांकि, पटना में बैंकिंग सेवाएं 30 मार्च को भी बंद रहेंगी। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष (FY21) का आखिरी दिन होगा। जबकि अप्रैल में, बैंक अपने वार्षिक खातों को बंद करने के लिए बंद रहेंगे।

2 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी के कारण भी बैंक बंद रहेगे। जबकि 4 अप्रैल को भी सेवाएं प्रभावित होंगी, क्योंकि इस दिन रविवार है। 4 अप्रैल के बाद से बैंक सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा।

बैंक जाने से पहले ध्यान ने बैंक की इन छुटियों पर

  • 27 मार्च: यह महीने का आखिरी शनिवार है।
  • 28 मार्च: इस दिन रविवार है।
  • 29 मार्च: होली के कारण बैंकिंग सेवाएं बंद होगी।
  • 30 मार्च: पटना शाखा में बैंक बंद रहेंगे, हालांकि अन्य शहरों में सेवाएँ जारी रहेगी।
  • 31 मार्च: छुट्टी के रूप में यह वित्तीय वर्ष का अंत होता है।
  • 1 अप्रैल: बैंक वार्षिक खातों को बंद करने के लिए भी बंद होगा।
  • 2 अप्रैल: इस दिन Good Friday है।
  • 3 अप्रैल: शनिवार है, बैंकिंग सेवाएँ जारी रहेगी।
  • 4 अप्रैल: इस दिन रविवार है।

बरहाल छुट्टियों के कारण बैंक के ग्राहक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल पाएंगे और ना ही जमा कर पाएंगे। हालांकि, एटीएम (ATM), मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) सेवाएं इन दिनों के दौरान उपलब्ध रहेंगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More