Bahanaga train accident probe: ओडिशा ट्रेन हादसे से जुड़ा सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान गायब, CBI ने सील किया मकान

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच में एक बड़ा कदम उठाते हुए बीते सोमवार (19 जून 2023) को सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर (जेई) के किराये के घर को सील कर दिया। खबरों के मुताबिक सीबीआई की एक टीम सोमवार को सोरो में अन्नपूर्णा राइस मिल (Annapurna Rice Mill in Soro) के पास जेई आमिर खान (JE Aamir Khan) के किराये के मकान पर पहुंची तो घर वहां पर ताला लगा हुआ था। बाद में उन्होंने आमिर खान के घर को सील कर दिया।

मामले को लेकर सूत्र ने बताया कि सीबीआई के दो लोग आमिर खान के घर पर लगातार नजरें बनाये हुए हैं। सीबीआई ने इससे पहले एक अंजानी जगह पर जांच के दौरान आमिर खान से पूछताछ की थी। हालांकि बहनागा में दुखद ट्रेन हादसे के बाद से सिग्नल जेई और उनका परिवार कथित तौर पर किराये की जगह से गायब हैं। बता दे कि इस रेल हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो गयी है।

इस बीच सीबीआई के अधिकारी जांच के लिये बहनागा स्टेशन (Bahnaga Station) मास्टर के घर भी गये हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More