अरूणाचल प्रदेश में Assam Rifle के ज़वानों पर उग्रवादी गुटों ने किया हमला, एक जेसीओ जख़्मी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): 75 वें स्वतंत्रता दिवस से लगभग एक हफ़्ते पहले भारत-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar Border) के पार से उग्रवादी गुटों ने आज (9 अगस्त 2022) असम राइफल्स (Assam Rifles) के सैनिकों पर गोलीबारी की। घटना अरूणाचल प्रदेश के तिरप चांगलांग (Tirap Changlang) के जंगल इलाके में हुई। वारदात का खुलासा तेजपुर (Tezpur) के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर किया।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ये वारदात उस वक़्त हुई जब सैनिक आगामी स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मद्देनज़र कड़ी निगरानी करते हुए गश्त बढ़ा रहे थे। घटना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO- Junior Commissioned Officer) के हाथ में मामूली चोट आयी है। फिलहाल अब तक किसी के भी गंभीर तौर पर जख़्मी और हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। उग्रवादी गुटों (Extremist Groups) द्वारा हुए इस हमले के बाद सैनिकों ने इलाके में निगरानी को पहले के मुकाबले काफी चाक-चौबंद कर दिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More