Apple iPhone 13 से उठा पर्दा, जानिये भारत में लॉन्चिंग की तारीख, वेरियंट और फीचर्स

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): ऐप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13) को लेकर भारत में अब दीवानगी बढ़ने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब जल्द ही एपल फैन्स की बेसब्री खत्म होने वाली है। स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी ऐप्पल सितंबर के मध्य तक अपने नेक्स्ट-जेन iPhone 13 को लॉन्च करने की तैयार काफी जोर शोर से कर रही है।

Apple सितंबर के तीसरे सप्ताह के दौरान iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर सकती है। जिसकी प्लानिंग, मार्केटिंग और सेल्स स्ट्रेटजी पर जमकर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि इसे 14 सितम्बर के बाद कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बाद फोन 24 सितंबर की शुरुआत में बाज़ार में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा।

भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई पुख़्ता फैसला नहीं हो पाया है। नया iPhone सितम्बर महीने के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में भारतीय स्टोरों में दस्तक दे सकता है। Apple की उत्पादन योजना 2021 की दूसरी छमाही में लगभग 130 से 150 मिलियन iPhone 13 इकाइयां मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है।

अनुमानों के मुताबिक इस मॉडल के लिये 90-100 मिलियन शुरुआती ऑर्डर मिल चुके है। ऐसे में ये लॉन्च होने से पहले ही iPhone 12 के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज़्यादा उछाल हासिल कर चुका है। जिसका शुरूआती एडवांस ऑर्डर 80 मिलियन था।

Apple iPhone 13 के फीचर्स और वेरिएंट से जुड़ी लीक्ड जानकारियां/ लेटेस्ट अपडेट

  • IPhone 13 Pro मॉडल में 512GB तक स्टोरेज हो सकती है। पहले लीक ने वॉल्यूम को 1TB पर रखा था।
  • Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली LTPO प्रोमोशन स्क्रीन होगी। दो एंट्री मॉडल्स में 60Hz डिस्प्ले रहेगा।
  • डिज़ाइन के मुताबिक iPhone 13 में कथित तौर पर रियर कैमरे के लिये बड़ा हाउसिंग और छोटा नोच हो सकता है। ऐप्पल प्रशंसकों को एक नयी सुविधा की उम्मीद है, जो फेस आईडी और टच आईडी को जोड़ती है।
  • IPhone 13 के कैमरे में भी बदलाव किया गया है। जिसमें सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन (Sensor-Shift Stabilization) और बेहतर ज़ूम कैपिसिटी मिलेगी। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी मिल सकेगी।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 iOS 15 के साथ A15 बायोनिक चिप (Bionic Chip) पर चलेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More