Amethi: बारावफात जुलूस में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, सात लोग हिरासत में

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने अमेठी जिले (Amethi District) में धार्मिक जुलूस के दौरान ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने के आरोप में दो नाबालिगों समेत पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया। जिले में मोहम्मद जायसी की दरगाह (Mohamed Jayasi’s Dargah) पर बारावफात जुलूस (Barawafat Procession) के दौरान पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) का अपमान करने वालों के सिर काटने का आह्वान करने वाले नारे लगाये गये थे। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें युवक और बच्चे आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे।

पुलिस ने वायरल वीडियो को देखते हुए उकसावे वाले नारे लगाने के आरोप में 15 अज्ञात और नौ नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह (DIG Amarendra Kumar Singh) और अमेठी के एसपी इलामारन (SP Ilamaran) जांच की अगुवाई कर रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More