AIIMS के इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी आग, मौके पर पहुँचे निदेशक

नई दिल्ली (देवव्रत उपाध्याय): एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के आपातकालीन वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में आज आग लग गयी। दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया लिया गया। एंडोस्कोपी रूम (Endoscopy Room) पुराने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की दूसरी मंजिल पर स्थित है। आज (7 अगस्त 2023) सुबह 11:54 बजे आपातकालीन वार्ड से आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सभी मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

आग लगने के बाद एम्स दिल्ली के आपातकालीन वार्ड को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। आपातकालीन देखभाल के लिये अस्पताल आने वाले मरीजों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) जाने के लिये कहा जा रहा है। अस्पताल के गेट पर मरीजों और उनके तीमारदारों को इसकी जानकारी दी जा रही है। एम्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “आग काबू में है। हालातों का जायजा लेने के लिये निदेशक भी मौके पर पहुंच गये हैं।”

मामले को लेकर दमकल विभाग ने कहा कि, “पुरानी राज कुमारी ओपीडी बिल्डिंग (OPD Building) की दूसरी मंजिल पर आग लग गयी। दमकलकर्मियों ने इस पर काबू पा लिया, लेकिन तलाशी अभियान अभी भी जारी है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More