SII के सीईओ अदार पूनावाला ने Panacea Biotec से खींचे अपने हाथ, बेची 118 करोड़ रूपये की हिस्सेदारी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने बीते सोमवार (17 मई 2021) को फर्म पैनेशिया बायोटेक (Panacea Biotec) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 118 करोड़ रुपये में बेच दी। इस फर्म की उनकी 5.15% हिस्सेदारी एक खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेची गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने इन शेयरों का चयन किया। Panacea Biotec दवा उद्योग में एक प्रसिद्ध अनुबंध निर्माता है। जो इंसानों और पशुओं दोनों के लिये टीकें का उत्पादन करता है।

इस कंपनी की स्थापना साल 1984 में हुई थी और 1995 में Panacea Biotec Ltd के तौर पर इसकी शेयर बाज़ार में लिस्टिंग हुई। बीएसई ब्लॉक डील (BSE Block Deal) के आंकड़ों के मुताबिक अदार पूनावाला ने फर्म में अपने पास मौजूद 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। 373.85 रुपये प्रति शेयर की दर से 31,57,034 शेयरों की कुल रकम 118.02 करोड़ रुपये बनी। जिस पर इस डील का फाइनल किया गया।

मार्च 2021 के तिमाही के शेयर होल्डिंग (Share holding) के आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई दोनों इस फर्म में सार्वजनिक शेयरधारक थे। पैनसिया में दोनों अदार पूनावाला की 5.15 फीसदी और एसआईआई की 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते थे। Panacea Biotec का शेयर बीते सोमवार को 384.9 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 1.16% ज़्यादा है। इसके साथ पैनेशिया कंपनी भारत बायोटेक की Covaxin का उत्पादन बढ़ाने में मदद करने के लिये पहुंच गई है।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More