AAP ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस साल फरवरी में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिये आज (9 फरवरी 2022) अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसी मामले पर आप गोवा इकाई के संयोजक राहुल म्हाम्ब्रे (AAP Goa unit convener Rahul Mhambrey) ने एक ट्विट कर कहा कि- आज आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। हम गोवा के लोगों के लिये सुशासन और काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सूची में 10 उम्मीदवार उनके विधानसभा क्षेत्र कुछ इस तरह से हैं: 1. रामराव वाघ (सेंट आंद्रे) 2. सुदेश मायेकर (कलंगुट) 3. सेसिल रोड्रिग्स (तलेगांव) 4. राजेश कलांगुटकर (मैम) 5. प्रशांत नाइक (कनकोलिम) 6. राहुल म्हाम्ब्रे (मापुसा) 7. क्रूज़ सिल्वा (वेलिम) 8. अनूप कुदतरकर (कैनाकोना) 9. अनिल गांवकर (संवोर्डेम) 10. संदेश टेलीकर (फतोर्दा)

बता दे कि चुनाव आयोग (Election commission) ने बीते शनिवार (8 जनवरी 2022) को पांच राज्यों के लिये मतदान की तारीखों की घोषणा की, जिसमें उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। मणिपुर में 27 फरवरी से दो चरणों में मतदान होगा। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More