Ayush मंत्रालय ने Patanjali की #COVID19 दवाई के प्रचार-प्रसार पर लगाई रोक

न्यूज डेस्क (निकुंजा राव): आज बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई में पतंजलि योगपीठ ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक (Coronavirus ayurvedic medicine) दवाई लांच की। पतंजलि (Patanjali) शोध संस्थान के मुताबिक दवाई ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) वायरस इन्फेक्शन का खात्मा करने में पूरी तरह कारगर है। लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने दवा के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे भी मीडिया के सामने रखें।

लॉन्चिंग के पहले दिन ही आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) ने दवा के उत्पादन और वितरण पर त्वरित प्रभाव से रोक लगा दी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक- आयुष मंत्रालय ने मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए अगले आदेशों तक दवा के विज्ञापन और वितरण पर पूरी तरह रोक लगा दी है। साथ ही पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड द्वारा विकसित इस दवा के दावों की जांच करने की भी बात कही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More