सीमेंट व्यापारी को गोली मारने वालों पर कहर बनकर बरसे SSP Akash Tomar, 7 आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर जिले में नानौता थाना क्षेत्र के अंतर्गत SSP Akash Tomar के कुशल निर्देशन में दिनदहाड़े बाइक सवार हमलावरों द्वारा एक सीमेंट (cement) व्यापारी को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने कड़ी मुठभेड़ के बाद मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले यानी 28 दिसंबर 2021 को थाना नानौता क्षेत्रान्तर्गत देवबन्द रोड पर स्थित पुण्डीर बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर पर 10-12 लडको द्वारा गांव उमरपुर थाना थानाभवन के सीमेन्ट व्यापारी आशीष उर्फ दीक्षान्त को उधार सीमेन्ट ने देने को लेकर जान से मारने की नियत से गोली मारी एव बलकटी , सरियो , लाठी डन्डो से मारकर बुरी तरह घायल कर दिन के समय दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया था।

परिजनों की तहरीर पर इस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 317/21 धारा 147/148/149/323/307/504 भादवि बनाम अंकुर उर्फ फ्रैन्की आदि 10-12 अभियुक्तगण अज्ञात के विरूद्द पंजीकृत किया गया।

मामला दर्ज करने के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। साक्ष्य संकलन के आधार पर नामजद अभियुक्त अंकुर उर्फ फ्रैन्की के अलावा अभियुक्तगण वीर प्रताप, विकास उर्फ विक्की, दिग्विजय उर्फ ईलू, आकिल, प्रिंस पुत्र, आजम, अनुज, विशाल गुर्जर की तलाश शुरू कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर वीर प्रताप, विकास उर्फ विक्की, दिग्विजय उर्फ ईलू, आकिल, प्रिंस पुत्र, आजम और अनुज को घटना मे प्रयुक्त अवैध असलाहो 03 अदद तमंचे .315 बोर , 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर 03 खोखा कारतूस .315 बोर , एक चाकू नाजायज , एक लोहे का सरिया , एक मोटर साईकिल की चैन , एक फरसानुमा बना हुआ लोहे के पाईप पर लगा मोटर साईकिल का आधा फ्राईव्हील , 05 अदद मोबाईल व 02 अदद मोटर साईकिल को समय करीब 07.35 बजे रेडिएन्ट स्कूल से चमनमाजरा जाने वाली रोड पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया।

बता दें कि मामले मे दो अन्य आरोपी अंकुर उर्फ फ्रैन्की और विशाल गुर्जर मौका पाकर भागने मे सफल रहे जिनकी गिरफ्तार के लिए प्रयास जारी है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों से माल बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 318/21 धारा 307/34 भादवि (पुलिस मुठभेड) बनाम दिग्विजय उर्फ ईलू आदि 08 नफर , मु0अ0सं0 319/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम वीर प्रताप , मु0अ0सं0 320/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (arms act) बनाम दिग्विजय उर्फ ईलू , मु0अ0सं0 321/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आजम , मु0अ0सं0 322/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनुज पंजीकृत किये गये।

फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More