Delhi में लगातार डरा रहे है कोरोना के बढ़ते मामले, सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): Delhi के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) में मार्च में 37 डॉक्टरों COVID पॉजिटिव पाए गये। इनमें सीनियर, जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं।

हालाँकि पॉजिटिव पाए गये डॉक्टर्स में महामारी के हल्के लक्षण दिखाई दिए और सभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। गौरतलब है कि इन सभी को वैक्सीन की दोनों खुराकें मिल चुकी है।

इस हफ्ते की शुरुआत में, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के 40 से अधिक डॉक्टर भी वायरस से संक्रमित पाया गये थे। अधिकांश डॉक्टरों को कोरोनोवायरस वैक्सीन के दोनों जाब्स पहले ही मिल चुकी थी।

दिल्ली में गुरुवार को 7,437 ताजा COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जो इस साल का सबसे अधिक एकल-दिवसीय उछाल है, जबकि कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृत्यु का कुल आंकड़ा 11,157 हो गया। दिल्ली में अब तक का सबसे अधिक एकल-दिवसीय स्पाइक – 8,593 मामले जो कि पिछले साल 11 नवंबर को दर्ज किए गए थे।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More