संजय सिंह ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप अमित शाह को कहा घूस खोर

बीजेपी शासित राज्यों में पूर्वांचालियों का मारा-पीटा जाता हैः संजय सिंह


दिल्ली की दहलीज़ पर इस साल सर्दियों में काफी सियासी गर्माहट देखने को मिलेगी। दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल एंड पार्टी अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में झोंकने के लिए ताल ठोंकती दिख रही है। चुनावी समीकरणों के चलते पूर्वांचलवासियों का वोट आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए बेहद अहम् है। इसे भुनाने की कोशिश के चलते आज राजधानी के उत्तम नगर इलाके में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आपन पूर्वांचल नाम से एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्वांचलवासियों की काफी भीड़ देखने को मिली। संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल का पिछले पाँच सालों का रिपोर्टकार्ड जनता के सामने रखा। जिसमें सस्ती बिजली, मुफ़्त पानी, अच्छी स्ट्रीट लाइटें, दिल्लीवासियों को बेहतर इलाज़ और दिल्ली सरकार के बेहतर स्कूलों का भी बखान किया। इस दौरान इलाके की जनता ने अपने मन की बात उनके सामने रखी। 
कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह भाजपा पर जुब़ानी हमला करने से नहीं चूके, उन्होनें एक जगह कहा कि, अमित शाह ने दिल्ली की बिजली कम्पनियों से साठ-गांठ कर ली है। जिस तरह से यूपी और हरियाणा में बीजेपी ने बिजली के दाम बढ़ रखे है। उसे देखकर यहीं लगता है कि अगर दिल्ली में भाजपा आती है तो अमित शाह बिजली कम्पनियों से घूस लेकर बिजली के दाम बढ़ावा देगें। जिसका सीधा खामियाज़ा दिल्लीवासियों को उठाना पड़ेगा।
संजय सिंह ने कार्यक्रम के दौरान ये भी कहा कि जहाँ-जहाँ भी बीजेपी की सरकार है, आसाम, गुजरात और महाराष्ट्र हर जगह से पूर्वांचल के लोगों को बुरी तरह मार-पीट कर भगाया जाता है।
गौरतलब है कि इस दौरान संजय सिंह ने दावा किया कि पूर्वांचल के लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने और संवाद करने का ये अभियान 6 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान में 300 से ज्यादा बैठकों का आयोजन करने की योजना है। इनमें से तकरीबन 150 बैठकों में उन्होंने खुद मौजूद रहने की हामी भी भरी। उनके साथ इस अभियान में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय, पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक, विधायक संजीव झा, पूर्वांचल क्षेत्र के अध्यक्ष संजय भगत और संबंधित क्षेत्र के सभी विधायक भी शामिल होंगे।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More