Guru Purnima 2020: जानिये गुरू पूर्णिमा के महात्मय पर PM Modi ने क्या कहा

न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): गुरू पूर्णिमा (Guru Purnima) हिन्दू संस्कृति में विशेष स्थान रखती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस महर्षि वेदव्यास (Maharishi Ved Vyas) का जन्म हुआ था। तभी से आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का  महात्मय प्राप्त है। खास बात ये भी कि, आज भारत में आंशिक उपछाया चन्द्रग्रहण (Partial shadow lunar eclipse) लगेगा।

ये तकरीबन दो घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड तक रहेगा। इस दिन गुरूजनों की पूजा-अर्चना का विशेष महत्त्तव रहता है।समस्त ब्रज क्षेत्र में इसे मुड़िया पूर्णिमा कहते है। इस दिन गिरिराज जी की तलहटी में बसे गुरूजनों का दर्शन करने श्रद्धालु आते है। अधिकांश ये वे श्रद्धालु होते है, जिन्होनें किसी गुरू से गुरूदीक्षा प्राप्त की होती है।

इस दिन गिरिराज जी (Lord Giriraj) की परिक्रमा का विशेष महात्मय (Special significance) होता है। पिछले सालों की तुलना में इस साल गुरु पूर्णिमा का स्वरूप बहुत कुछ बदला हुआ है। कोरोना इंफेक्शन (Corona infection) की वज़ह से गुरुओं को ऑनलाइन नमन किया जा रहा है।

गुरु पूर्णिमा की ज्योतिषीय तिथि (Astrological date) और शुभ मुहूर्त की घड़ी:
गुरु पूर्णिमा की तिथि: 5 जुलाई
गुरु पूर्णिमा प्रारंभ: 4 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजकर 33 मिनट
गुरु पूर्णिमा तिथि समापन: 5 जुलाई 2020 को सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक

गुरू वंदना के लिए मंत्र (Mantra for guru vandana)

ॐ वेदाहि गुरु देवाय विद्महे परम गुरुवे धीमहि तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।

ॐ परमतत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम:।

ॐ गुरुभ्यो नम:।
ॐ गुं गुरुभ्यो नम:।

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्विट कर लिखा कि, समस्त भारतवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का आज विशेष दिन है। इस अवसर पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने ट्विट कर अपनी भावनायें व्यक्त कि- तीन चीज़ें जो देर तक छिप नहीं सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य – गौतम बुद्ध (Lord Gautam Buddha)

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वॉड्रा (Priyanka Gandhi Vadra, UP in-charge of All India Congress Committee) ने लिखा कि- आप सभी को गुरूपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More