बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Drug Price Hike: भारतीय राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority of India) ने हाल ही में ऐलान किया कि, कैलेंडर वर्ष 2021 के लिये होलसेल प्राइज इंडेक्स में 10.7 फीसदी का बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका मतलब 1 अप्रैल 2022 से दवाओं की कीमतों में इज़ाफा होगा।
जारी आदेश में कहा गया कि, “आर्थिक सलाहकार कार्यालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के जरिये मुहैया कराये गये होलसेल प्राइज इंडेक्स (WPI) के आंकड़ों के आधार पर, WPI में सलाना बदलाव 10.7% की दर बदलाव होना चाहिये। कुछ इसी तर्ज पर दवा के दामों में इज़ाफा साल 2020 और 2021 में भी देखा गया।”
सामान्य बीमारियों, बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोगों और एनीमिया (Anemia) के लिये इस्तेमाल की जाने वाली कम से कम 800 शेड्यूल ड्रग की कीमतों में जल्द ही 10.7 प्रतिशत की इज़ाफा होगा। कुछ दवाये जिनकी कीमतों में इज़ाफा होना तय है, वो है पेरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फ़िनाइटोइन सोडियम, एज़िथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाज़ोल (AnemiaCiprofloxacin Hydrochloride and Metronidazole)।