खजाना: Uttar Pradesh में 3000 मिलियन टन से भी ज्यादा मिला सोना

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा (Uttar Pradesh Directorate of Geology and Mining) स्वर्ण भंडार पाए गए।

जिला खनन अधिकारी केके राय ने एएनआई को बताया “सरकार खनन के लिए इन खदानों को लीज पर देने के बारे में सोच रही है, जिसके लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान सोना (Gold) दो स्थानों पर पाया गया है – सोनापहाड़ी और हरदी क्षेत्र। जीएसआई ने सोनापहाड़ी में 2700 मिलियन टन के सोने के जमा का अनुमान लगाया जबकि हरदी में 650 मिलियन टन सोने का अनुमान लगाया है।

प्रशासन ने ई-टेंडरिंग (E-tendering) के जरिए ब्लॉकों की नीलामी के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More