Bangladesh में मस्जिद परिसर में जोरदार धमाका, 12 नमाज़ियों की मौत

न्यूज़ डेस्क (दिगान्त बरूआ): बांग्लादेश (Bangladesh) में ढ़ाका के बाहरी इलाके नारायणगंज स्थित बैलुत सलात मस्जिद परिसर जोरदार धमाके (Strong blast in Ballut Salat Mosque Complex in Narayanganj) के कारण एक नाबालिग बच्चे सहित 14 लोगों की मौत हो गयी है। ये सभी लोग बीते शुक्रवार मस्जिद में नमाज अता करने के मकसद से जुटे थे। अन्तर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी से मिल रही खबरों के मुताबिक हादसे में घायल 25 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। जिनमें से ज़्यादातर लोग 90 फीसदी से ज़्यादा जले हुए है। स्थानीय प्रशासन में मुताबिक मस्जिद के नीचे से ज़्वलनशील गैस की पाइपलाइन गुजरती है। हादसे से पहले किसी ने मस्जिद में एसी या पंखा चलाने की कोशिश की होगी। जिससे स्पार्क पैदा हुआ और सात एयरकंडीशंस में तुरन्त धमाका हो गया।

हादसे में घायल लोगों का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी (National Institute of Burn and Plastic Surgery of Dhaka Medical College) में चल रहा है। हादसे से चपेट में तकरीबन 40 लोगों के होने आंशका जिला प्रशासन जता रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी घायलों के इलाज की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश अस्पताल प्रशासन (Hospital administration) को जारी कर दिये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More