Rajasthan Political Update : CM Ashok Gehlot ने खुलेआम Sachin Pilot पर किया ये बड़ा ज़ुबानी हमला

न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): राजस्थान में पसरे सियासी घमासान के बीच आज मीडिया के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सीधे सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा- हम जानते है कि, वो (सचिन पायलट) निकम्मा (useless) है, नाकारा है। कुछ काम नहीं कर रहा है। खाली लोगों को लड़वा रहा है। मैं यहाँ बैंगन बेचने नहीं आया हूँ। मैं सब़्जी बेचने नहीं आया हूँ। मैं सीएम बनने आया हूँ।

अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा, वो (सचिन पायलट) पिछले छह महीने से बीजेपी (BJP) की शह पर सरकार को गिराने की साजिश रच रहा था। जब भी मैं कहता था कि, वह सरकार को गिराने करने में लगा हुआ हैं, तब मेरी बात पर कोई ध्यान नहीं देता था। किसी को नहीं पता था कि इतना मासूम दिखने वाला शख्स ऐसी गिरी हुई हरकत करेगा। हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं उठाया। बीते सात साल के अंदर मात्र राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) को बदलने की मांग नहीं की गई, लेकिन सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा।

विधायकों को बंधक बनाने के मामले पर सीएम गहलोत ने कहा – हमारे विधायक (MLA) बिना किसी बंदिश के रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने विधायकों को बंधक (Legislators hostage) बना रखा हैं। वे सभी हमें फोन कर रहे हैं, और फोन पर गिड़गिड़ा रहे हैं और अपने हालातों के बारे में बता रहे हैं। उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए हैं। उनमें से कुछ हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं।

राजस्थान में मचे सियासी घमासान में भाजपा के भूमिका पर अशोक गहलोत ने कहा- सचिन पायलट के पीछे इस वक़्त कई बड़े लोगों का हाथ है। बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने (Corporate houses) उनकी फंडिंग कर रहे हैं। भाजपा की ओर से सीधी फंडिंग (Funding) की जा रही है, लेकिन हमने सारी साजिशों को नाकाम कर दिया। पायलट के सभी एडवोकेट महंगी फीस वाले हैं, तो उनका पैसा कहां से आ रहा है? क्या सचिन पायलट सभी को पैसा दे रहे हैं? हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको पर्याप्त सम्मान दिया है।

गौरतलब है कि, इस बीच विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस के मामले पर राजस्थान उच्च न्यायालय में राजस्थान विधानसभा स्पीकर की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) केस की पैरवी कर रहे है। दूसरी तरफ राजस्थान नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक (State director general of police) को खत लिखकर कांग्रेस नेता महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और दूसरे नेताओं के खिलाफ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज (BJP leader Laxmikant Bhardwaj) द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More