ज़िन्दगी की Race हारे, Bollywood के पानसिंह तोमर

नई दिल्ली (निकुंजा राव): बेहतरीन अदाकार और उससे भी बेहतरीन इंसान इरफान खान आज ज़िन्दगी की जंग हार गये। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होनें आखिरी सांसे ली। इरफान लंबे समय से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज़ करवाकर वो हाल ही में लंदन से लौटे थे। इसके साथ ही उन्हें आंतों में संक्रमण की भी समस्या थी। बाथरूम में गिरने के कारण वो पिछले एक हफ़्ते से आईसीयू में ज़िन्दगी और मौत के बीच लड़ रहे थे। हाल ही में उनकी माता का देहान्त जयपुर हुआ था, देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वो उनके ज़नाज़े में भी शामिल नहीं हो पाये। इरफान खान के परिवार उनकी पत्नी सुतापा देवेंद्र सिकदर और दो बच्चे (बाबिल और अयान) है। इरफान के ताल्लुकात राजस्थान में टोंक के नवाबी खानदान से था। Bollywood से लेकर Hollywood में हर कोई उनकी अदाकारी का मुरीद था। उनके अचानक इंतकाल से B-Town समेत पूरा देश स्तब्ध है।

सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजंलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1255387239330263041?s=20

सदी महान अभिनेता अमिताभ बच्चन लिखते है कि, इरफान के इंतकाल की खब़र सुनकर मैं काफी आहत हुआ। बेजोड़ अदाकार, बेहतरीन साथी, वर्ल्ड सिनेमा में महान योगदान देने वाला शख़्स उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। आइये हम उनके लिए दुआ करे

https://twitter.com/RandeepHooda/status/1255392696165941254?s=20

रणदीप हुड्डा उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हुए लिखते- आप हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत थे। आपकी जगह इंडियन  सिनेमा में कोई नहीं ले सकता है।

राहुल गांधी सिनेमा में उनके योगदान को याद करते हुए ट्विट करते है- इरफान खान के बारे में सुनकर बेहद अफसोस हुआ। वो बेहतरीन और बेजोड़ एक्टर थे। भारतीय सिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर जिन्होनें ग्लोबल सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी। आपकी कमी हमेशा महसूस होगी। इस मौके मेरी संवेदनाये इरफान के परिवार और शोक में डूबे फैंस के लिए

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1255377784773410818?s=20

मेरे प्यारे दोस्त इरफान तुम हमेशा लड़ते रहे और जूझते रहे। मुझे तुम पर हमेशा फक्र रहेगा। उम्मीद करता हूँ हम फिर मिलेगें। सुतापा और बाबिल को मेरी ओर से संवेदनायें। इरफान को सेहतमंद करने की जद्दोजहद में सुतापा ने सब कुछ दावा पर लगा दिया। तुम्हें सलाम हो दोस्त शांति ओम शांति

सिनेमा में उनके योगदान को याद करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया लिखते है- इरफान के इंतकाल की खब़र सुनकर बेहद दुख हुआ। इंडियन फिल्म इण्डट्री के बेहतरीन कलाकारों में से वो एक थे। उनका जाना अपूरणीय क्षति है। सभी फैंस और उनके परिजनों को मेरी ओर से शोक संवेदनायें

https://twitter.com/imbhandarkar/status/1255393790732447745?s=20

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ट्विट कर फऱमाते है कि- साल 2004 के दौरान मैनें इरफान के साथ आन फिल्म की थी। वो हमेशा से ही बेहतरीन कलाकार रहे है। अच्छे इंसान और उससे भी कहीं ज़्यादा अच्छे दोस्त।

भाजपा राजस्थान की कद्दावर नेता वंसुधरा राजे लिखती है कि- इरफान के देहान्त की खब़र सुनकर बेहद दुख हो रहा है। वो राजस्थान का चेहरा थे। आज सिनेमा जगत ने प्रतिभावान हुनर के पावरहाउस को खो दिया है। वो हमेशा हमारी यादों में कायम रहेगें।

https://twitter.com/mallikasherawat/status/1255391449149046785?s=20

एक्ट्रैस मल्लिका शेरावत ट्विट लिखती है- उनकी अदाकारी बेहतरीन थी। मैनें उन्हें फिल्म हिस्स में काम करते हुए काफी करीब से जाना है। उनके जाने से हिन्दी फिल्म जगत हो हुए नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर पायेगा। मैं उनके परिजनों के लिए प्रार्थनायें करूंगी।

डायरेक्टर बोनी कपूर उनकी कमी महसूस करते हुए ट्विट करते है- हमने एक काबिल अदाकार खो दिया है। वो आखिर तक बीमारी से जंग लड़ते रहे। इरफान तुम्हारी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More