Viral Video: अजीब अंदाज में कोरोना वायरस से लड़ते मोदी सरकार के मंत्री

नई दिल्ली (ब्यूरो): करोनो (Corona) का कहर धीरे-धीरे पूरे देश में पांव पसारने लगा है। इसे लेकर मोदी सरकार (Modi Government) काफी संजीदा है। इससे लड़ने के लिए कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं। जिसके तहत विदेश से आने वाली यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग (medical screening), भारत में आने को लेकर वीजा संबंधी रोक, बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन (isolation) वार्ड बनाना मुख्य रूप से शामिल है। दूसरी तरफ राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर (cinema halls) और स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। इस बीच मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) एक अनोखे अंदाज में कोरोना को भागते नज़र आये।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, रामदास अठावले एक भीड़ का नेतृत्व कर रहे है साथ ही और देश से कोरोना वायरस भगाने के लिए गो कोरोना, कोरोना गो (corona go) के नारे लगवा रहे हैं।

78787878
– कैप्टन जी.एस. राठी
सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता

इसी मुद्दे पर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता जी.एस. राठी लिखते हैं कि- वीडियो में दिख रहे लोग कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं। यह वीडियो हर किसी को देखना चाहिए। वाकई यह कोरोना वायरस को खत्म करने का नायाब़ तरीका है। भीड़ से नारे लगवाते, ये जनाब मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। लगता है वो अपने समकक्ष चीनी सरकार के मंत्रियों के साथ, ये नारे लगाकर बहुत महान काम कर रहे हैं। उनके इस काम की कोई कल्पना तक नहीं कर सकता। खासतौर से वो लोग जिन्होंने इन्हें वोट दिया और वो लोग भी जो इनके मंत्रालय के तहत काम करते हैं। गॉड ब्लेस माय इंडिया

https://www.linkedin.com/posts/capt-gs-r-6b125217_coronavirus-chinese-covid-activity-6643908450248167424-PvpV

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More