अपना सैनिटाइज़र खुद बनाये

78787878
– कैप्टन जी.एस. राठी
सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता

हाथों को सैनिटाइज़ (Sanitize) करने और Covid-19 कोरोनावायरस से बचने के लिए स्वयं अपना सैनिटाइज़र बनाये

सैनिटाइज़र (Sanitizer) बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी:

1) आइसोप्रोपिल (Isopropyl) का 3/4 कप या रबिंग अल्कोहल (99 प्रतिशत)

2) 1/4 कप एलोवेरा (Aloe vera) जेल (आपके हाथों को चिकना रखने और अल्कोहल के रूखेपन से बचने में मदद करेगा)

3) सुंगाधित तेल की 10 बूंदें, जैसे लैवेंडर का तेल (lavender oil), या आप इसके बजाय नींबू के रस (Lemon juice) का इस्तेमाल कर सकते हैं

दिशानिर्देश:

एक कटोरी में सभी सामग्रियों (Ingredient) को डाले, बेहतर होगा कि इस घोल (Solution) को गिलास वाले कन्टेनर में डाल जिसमें टोंटी लगी हुई हो। एक चम्मच की मदद से घोल को मिलाये। इसके बाद सैनिटाइज़र को जेल में बदलने के लिए इसे धीरे-धीरे हिलायें। अब आपका सैनिटाइज़र तैयार हो इस्तेमाल करने के लिए।

Photo Courtesy: Wiki How

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More