#Covid 19: कोरोना वायरस को लेकर रेलवेकर्मी की बड़ी लापरवाही

नई दिल्ली (ब्यूरो): जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस (Corona virus) देशभर में पांव पसार रहा है। उसे देखते हुए कई सरकारी महकमें हाई अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर, सर्जन और पैरामेडिकल स्टाफ (Doctor, Surgeon and Paramedical Staff) लगातार अट्ठारह  घंटे काम कर रहे। एक ज़रा सी चूक मामले को गंभीर मोड़ पर ला सकती है। पीएम मोदी खुद देशवासियों से अतिरिक्त सतर्कता और बचाव उपाय करने की अपील कर चुके हैं। बीते शुक्रवार बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Bollywood singer Kanika Kapoor) के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पूरे उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमें में खलबली मच गयी। एक छोटी सी लापरवाही की वजह से कई बड़े राजनेताओं को क्वॉरंटीन (Quarantine) में जाना पड़ा। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल होता दिखा। जिसमें एक रेलवे कर्मी (Railway personnel) की मुस्तैदी दिखाई दी। 1 मिनट 8 सैकेंड के इस वीडियों में  साफ देखा जा सकता है कि कोरोना वायरस जांच की ड्यूटी पर लगा रेलवेकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर कितना लापरवाह (Reckless) है।

हाथ में थर्मल स्कैनर (Thermal scanner) लिए रेलवेकर्मी लगातार फोन पर बातें करता दिखा। इस दौरान रेलवे स्टेशन (railway station) से यात्री लगातार बिना जांच के निकलते रहे। पूरे वीडियों के दौरान साफ देखा गया कि, उसका रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना (Irresponsible) बन रहा है। जबकि सामने वर्दी में खड़े जव़ान ने भी उसे टोकने की ज़हमत तक नहीं उठायी। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी सहित पूरा कैबिनेट (Cabinet) दिन-रात एक कर काफी संज़ीदगी (Seriousness) से काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर रेलवे कर्मी का ये रवैया दिखाता है कि कुछ सरकारी महकमें अभी भी उभर रहे हालातों को काफी हल्के में ले रहे है। वीडियों कहां का है, अभी इसकी पुष्टि (Confirmation) नहीं हो पायी है।

Photo Courtesy: India Today

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More