Lockdown 3.0: Special Training के साथ खुलेगी Delhi Metro

नई दिल्ली (निकुंजा राव): अर्थव्यवस्था के पहिये को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार को लॉकडाउन (Lockdown) में तरह-तरह की ढील देने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। सीमित तौर पर रेल को चलाने की मंजूरी देने के साथ, अब दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन को चलाने की तैयारियां जोरों पर है। जिसके लिए डीएमआरसी हाउसकीपिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दे रहा है। डीएमआरसी (DMRC) की ओर से एक ट्वीट जारी कर, इस बात की ओर इशारा किया गया। हाउसकीपिंग स्टाफ को स्टेशन के उन हिस्सों की खास साफ सफाई के निर्देश दिए गए, जहां पैसेंजरों ज्यादा आवाजाही होती है।

इस विशेष प्रशिक्षण के तहत दिल्ली मेट्रो का हाउसकीपिंग स्टाफ लिफ्ट, एस्केलेटर्स, एएफसी गेट, टिकट काउंटर और मेन गेट की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देगा। स्टेशन के इन हिस्सों की नियमित अंतराल पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन कंट्रोलरों को निर्देश जारी कर दिए गए। दूसरी ओर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भी यात्रियों की आवाजाही को आसान करने के लिए खास एहतियात बरतेगा। यात्रियों के मोबाइल फोनों में आरोग्य सेतु एप, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता और थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का काम सीआईएसएफ के जिम्मे होगा। जवान उन लोगों को मेट्रो स्टेशन में घुसने की इजाजत नहीं देंगे जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप ना हो। साथ ही उन लोगों को भी यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिनके शरीर का तापमान थर्मल परीक्षण के दौरान ज्यादा हो। फोर्स के आला अधिकारी जवानों को इन कामों के लिए ब्रीफिंग दे चुके हैं।

मेट्रो स्टेशन के बाहर किसी भी तरह जाम और भीड़भाड़ के हालात ना बने। इसके लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान और पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ जॉइंट रिसर्च कर रहे हैं। मेट्रो स्टेशन के आसपास कैब, ऑटो और रिक्शा जाम ना लगाएं इसके भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशनों पर सवारी उतारने चढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। स्टेशन के आसपास के इलाकों में अवैध पार्किंग खत्म करने के साथ ही साइकिल, रिक्शा, ई-रिक्शा के लिए अलग से लेन तैयार करने की जरूरतों पर ध्यान दिया जा रहा है। मेट्रो रेल प्रबंधन ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि, इन सब का कवायदों को लागू करने में, मेट्रो स्टेशन के पास से गुजरने वाले किसी भी वाहन चालक को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More