Google Play Store ने डिलीट किये 17 खतरनाक मोबाइल ऐप्स, आप भी तुरन्त करे डिलीट

न्यूज़ डेस्क (अजीत मौर्य): ऑनलाइन सिक्योरिटी और यूजर्स की निजता को लेकर गूगल (Google) खासा संजीदगी बरतता है। जिसके लिए कंपनी तयशुदा वक्त के भीतर ऑनलाइन सिक्योरिटी ऑडिटिंग (online Security Auditing) करती रहती है। इसी के तहत गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर नियमित अन्तराल पर मालवेयर वाली मोबाइल ऐप्स को हटाया जाता है। हाल ही में गूगल ने 17 मैलिशस ऐप्स (Malicious apps) को प्ले स्टोर से बाहर का रास्ता दिखाया है। ये सभी ऐप्स Joker मालवेयर से इन्फेक्टेड थी। जिससे यूजर की निजता और ऑनलाइन सिक्योरिटी को बड़ा जोखिम हो सकता था।

Joker मालवेयर किसी ना किसी तरीके से प्ले स्टोर में अपनी मौजूदगी बनाये रखने के रास्ते इजाद कर ही लेता है जबकि गूगल की ओर से इसके लिए खास निगरानी तंत्र विकसित किया गया है। प्ले स्टोर से डिलीट की गई 17 ऐप्स Joker मालवेयर से इंफेक्टिड होने की वज़ह से यूजर के एसएमएस, कॉन्टैक्ट, डिवाइस इन्फर्मेशन और प्रीमियम वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोकोल (Premium Wireless Application Protocol) में सेंधमारी कर सकती है। हटायी गयी मोबाइल ऐप्स में ज़्यादातर स्कैनर ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल यूजर धड़ल्ले से करते है। इसके अलावा इस फेहरिस्त में मैसेजिंग और फोटो एडिटिंग ऐप्स (Photo Editing Apps) भी शुमार है। अगर इस लिस्ट में दी गई कोई भी ऐप्स आप इस्तेमाल कर रहे है तो उसे तुरन्त ही डिलीट/ अन​इंस्टॉल कर दीजिए।

Desire Translate

Talent Photo Editor – Blur focus

Part Message

Direct Messenger

Mint Leaf Message-Your Private Message

Blue Scanner

Hummingbird PDF Converter – Photo to PDF

All Good PDF Scanner

Tangram App Lock

Unique Keyboard – Fancy Fonts & Free Emoticons

Private SMS

Style Photo Collage

One Sentence Translator – Multifunctional Translator

Meticulous Scanner

All Good PDF Scanner

Care Message

Paper Doc Scanner

हाल ही में Joker मालवेयर के नये संस्करण ने प्ले स्टोर के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल (Security Protocol) में सेंध लगाने में कामयाब रहा था। गूगल लगातार खास किस्म के एलॉगरिदम्स (Algorithms) का इस्तेमाल करके ऐप्स में मालवेयर और दूसरे संभावित खतरों की फिल्टरिंग और मॉनिटरिंग का काम करता रहता है। जिससे कि यूजर की निजता बनी रह सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More