राष्ट्रपति चुनावों से पहले कानूनी पचड़ में फंसे Donald Trump, Porn Star को देगें इतना पैसा

नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लकिन पार्टी के उम्मीदावर (Current President and Republican Party Candidates) Donald Trump के लिए नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है। अब उन्हें Porn Star Stormy Daniels को 44,100 डॉलर यानि कि 33 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। कैलिफोर्निया की एक अदालत (California court) ने ये फरमान सुनाया। स्टॉर्मी डेनियल्स को ये पैसा कानूनी लड़ाई लड़ने और वकील की फीस भुगतान करने की एवज़ में मिलेगा। अदालत के इस फैसले की जानकारी खुद पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्विट कर दी

साल 2016 में हुए अमेरिकी चुनावों से ठीक 11 दिन पहले दोनों के बीच इस नाजायज़ रिश्ते की निजता को लेकर एक करार (An agreement on privacy of illegitimate relationship) हुआ था। अब इस करार के खिलाफ स्टॉर्मी डेनियल्स ने कानूनी लड़ाई जीत ली है। जैसे उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता तो डेनियल्स ने दोनों के बीच हुए करार को खाऱिज कराने को लेकर अदालत की दरवाज़ा खटखटाया था। राष्ट्रपति ट्रम्प लगातार इस रिश्ते को नकारते रहे है। दिलचस्प ये भी है कि, उस दौरान ट्रंप ने मामला शांत करने के लिए माइकल कोहेन के जरिये डेनियल्स को 1,30,000 तकरीबन 97.40 लाख रूपये का भुगतान करवाया था। उस दौरान माइकल कोहेन अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी वकील के ओहदे पर (Michael Cohen as US President’s personal lawyer) काम रहे थे। इस कानूनी लड़ाई को स्टॉर्मी डेनियल्स ने अपने असली नाम स्टेफनी क्लिफॉर्ड से लड़ा।

इस प्रकरण पर स्टॉर्मी डेनियल्स ने एक किताब भी लिखी। जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर लिखा। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं (Democrats and Republican Party Workers) सहित अमेरिकी जनता के बीच ये किताब काफी चर्चा में रही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More