भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश (वृन्दावन क्षे.कां): विवादास्पद बयानों (Controversial statements) के लिए मशहूर देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan thakur) अब उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के रडार पर आ चुके हैं। उनके खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ सहित धमकी देने की जुड़ी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक देवकीनंदन ठाकुर समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की साथ ही मार पिटाई भी की। अगर उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई (legal action) नहीं होती है तो पीड़ित को उनसे जान माल का खतरा है।

देवकीनंदन ठाकुर को अक्सर आक्रमक और भड़काऊ भाषणों के लिए जाना जाता है। भागवत कथा (Bhagwat Katha) और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान वह अक्सर बेलगाम बयान दिया करते हैं। कथा, प्रवचनों और धार्मिक कार्यक्रमों से मिले पैसों से उन्होंने वृंदावन (Vrindavan) में श्री प्रियाकांत जू मंदिर की स्थापना की है। धार्मिक टीवी चैनलों की सहायता से उनके कार्यक्रमों को अक्सर लाइव प्रसारित (live Broadcast) किया जाता रहा है।

सोशल मीडिया पर देवकीनंदन ठाकुर तब मशहूर हुए, जब एक लड़की उनसे कथा के दौरान कुछ सवाल जवाब किए थे। लड़की ने फिल्म ओ माय गॉड (Film o my god) को आधार बनाते हुए उनसे कुछ सवाल पूछने की कोशिश की थी। उस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने लड़की को भरे पंडाल में सबके सामने बुरी तरह झिड़क दिया था। अब तक देवकीनंदन भारत सहित विदेशों में कई जगह कार्यक्रमों में कथा वाचन कर चुके हैं। उनके रसूख (Influence) को देखते हुए पीड़ित ने तहरीर में अपनी जान को खतरा बताया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More