Delhi Assembly Election 2020: भाजपा प्रत्याशी तेजिन्दर बग्गा ने माँगा ‘आप’ से समर्थन

नई दिल्ली: हरिनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा सोशल मीडिया पर अपने तीखे ट्विटस के लिए जाने जाते है। भाजपा (BJP) की मुहिम को मजबूत करने के लिए टी-शर्ट (T-Shirt) भैय्या नाम से प्रिन्टेड टी-शर्ट मैदान में उतारने का आइडिया इन्होनें ने ही दिया था। बीते बुधवार तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने कुछ ऐसा किया कि, हर कोई अंचभें में पड़ गया।

अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान बग्गा समर्थन मांगने खुद आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में पहुँच गये। जिसका वीडियो खुद उन्होनें अपने ट्विटर अकाउन्ट पर साझा किया है।

30 सैकेंड की इस वीडियों में, वो हरिनगर स्थित आम आदमी पार्टी के चुनावी कार्यालय पहुँचते दिख रहे है। वहाँ बैठे आप कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए, उनसे अपने समर्थन में वोट मांग रहे है। वहाँ उनके पक्ष में कोई, ये बोलते हुए साफ सुनाई देता है कि “ध्यान रखना छोटा भाई है, बड़ी मेहनत कर रहा है”

दूसरे वीडियो में वो आम आदमी पार्टी के सदस्यों से गले लगते हुए, पांव छूते हुए नज़र आये। इस वीडियो में किसी को ये कहते सुना जा सकता है कि, “अपने साथ का है भाई… लोकतन्त्र है…सबका हक़ है…”

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में आया तो, लोगों ने इसकी काफी वाहवाही की। गौरतलब है कि तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा का नाम सबसे पहले अन्ना आंदोलन (Anna Movement) के वक़्त सामने आया था। जब बग्गा ने वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) के साथ मारपीट की थी। उसके बाद बग्गा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बग्गा अक्सर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आलोचना करते सोशल मीडिया पर नज़र आते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More