Rajasthan:जानिये कौन-कौन से है Red, Orange और Green Zone

न्यूज़ डेस्क (किशोरी श्रीनंदिनी): राजस्थान के जयपुर जिले में कोरोना (Corona) इंफेक्शन की वज़ह से 18 दिन के नवज़ात की मौत ही गयी। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आनन-फानन नवज़ात के सभी परिजनों की इंफेक्शन जांच की गयी। इसके साथ ही उदयपुर में एक बड़े ठगी गिरोह का भी पता चला है, जो कि लॉकडाउन के बीच शराब की होम डिलीवरी करने का दावा कर रहा है। शराब के लिए तयशुदा रकम की आधी राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाकर लोगों को ठग रहा है।

ठगे गये लोग कानून पचड़ो में पड़ने से बचने के लिए पुलिस को शिकायत नहीं करते। ठगी करने वाला ये गिरोह स्थानीय दुकानदारों और कारोबारियों के नामों का इस्तेमाल कर रहा है। जिसकी वज़ह लोग इनके झांस में आसानी से आ रहे है। शिकायत मिलते ही उदयपुर एसएसपी त्वरित कार्यवाही करते हुए पाया कि, ये गिरोह राज्य के बाहर से ऑपरेट हो रहा है। फिलहाल 2 मई सुबह 8 बजे तक संक्रमण के कुल 2666 मामले सामने आये। 1116 लोगों को इंफेक्शन से निजात मिली साथ ही 62 मौतें दर्ज की गयी। फिलहाल सूबे में 1,612 लोग इंफेक्शन की चपेट में है।

रेड ज़ोन (Red Zone)

जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), कोटा (Kota), अजमेर (Ajmer), भरतपुर (Bharatpur), नागौर (Nagaur), बांसवाड़ा (Banswara), झालावाड़ (Jhalawar)

ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone)

टोंक (Tonk), जैसलमेर (Jaisalmer), दौसा (Dausa), झुंझुनू (Jhunjhunu), हनुमानगढ़ (Hanumangarh), भीलवाड़ा (Bhilwara), सवाई माधोपुर (SawaiMadhopur), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), डूंगरपुर (Dungarpur), उदयपुर (Udaipur), धौलपुर (Dholpur), सीकर (Sikar), अलवर (Alwar), बीकानेर (Bikaner), चूरू (Churu), पाली (Pali), बाडमेर (Barmer), करौली (Karauli), राजसमंद (Rajsamand)

ग्रीन ज़ोन (Green Zone)

बारां (Baran), बूंदी (Bundi), गंगानगर (Ganganagar), जालोर (Jalore), सिरोही (Sirohi), प्रतापगढ़ (Pratapgarh)

Covid-19: जानिये भारत के Red, Orange और Green Zone के बारे में

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More