Delhi Election 2020: कांग्रेसी नेता ने पाकिस्तान जाकर, हिंदुस्तान जिंदाबाद कहा- राहुल गांधी

दिल्ली में चुनावी प्रचार थमने में, अब सिर्फ कल का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी ताकत प्रचार अभियान में झोंक देना चाहती है। इस चुनावी तस्वीर में कांग्रेस का प्रचार काफी फीका दिख रहा है। दिल्ली की जनता के मुताबिक असली मुकाबला आप और भाजपा के बीच है। भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसीलिए स्टार प्रचारकों सहित कई कैबिनेट मंत्री दिल्ली की गलियों की खाक छान रहे है। भाजपा आलाकमान ने सांसदों को दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों में रहने के फरमान जारी किये है।

दूसरी ओर राहुल गांधी भी अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते है, इसीलिए राहुल गांधी भाजपा को उन्हीं के चिर-परिचित एजेंडे में फंसाने के लिए तैयार दिखे। आज राहुल गांधी की दो चुनावी सभायें है जंगपुरा और चांदनी चौक में। जंगपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा- क्या किसी भाजपायी ने आज तक पाकिस्तान में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है ? जव़ाब है नहीं।  हमारी पार्टी के नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने ये साल 1987 में कर दिखाया है।

भाजपा और आप के निशाने पर लेते हुए उन्होनें कहा- भाजपा की देशभक्ति की बातें खोखली होती है। दिल्ली में भाजपा और आप दोनों की ही दिलचस्पी युवाओं को रोजगार देने में नहीं है। ये दोनों तो सत्ता का सुख हासिल करने के लिए एक हिन्दुस्तानी को दूसरे हिन्दुस्तानी से लड़ाने के लिए तैयार दिख रहे है। दोनों समाज में नफरत के बीज़ बो रहे है। देशभर में हिंसा का माहौल साफ देखा जा सकता है। आर्थिक मोर्चे देश सुस्त पड़ा है। बेरोजगारी का स्तर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।

आगे उन्होनें कहा- भाजपा के लोग सभी धर्मों की बात करते है, लेकिन इन्हें किसी भी धर्म की बुनियादी समझ नहीं है। किसी भी धर्म में ये नहीं लिखा कि दूसरे समुदाय के लोगों पर वार करो, उन्हें प्रताड़ित करो। हिन्दू धर्म सभी को साथ लेकर चलने की वकालत करता है। मोदी और आरएसएस के लोग कौन-से हिन्दू धर्म का पालन कर रहे है?

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More