जब इस नेता ने कहा Atal Bihari Vajpayee और Arun Jaitley के बाद अब PM Modi का नंबर

ब्रिटिश संसद के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड (House of Lords’) में ऑपइन्ट किये गये पहले मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर किए गए विवादित ट्वीट से सोशल मीडिया का माहौल गरम हो गया है। उन्‍होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी  वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), पूर्व वित्‍तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley), पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj), मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर (Babu Lal Gaur), गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parikkar) की एक साल के अंदर मौत हो गई। उन्‍होंने कहा कि अगला नंबर नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) का है। 
28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?
Claims of sorcery, Jadoo , magic, witchcraft, on @BJP4India by opposition Jaitley, Gaur former CM of Madhya Pradesh, Shushma Swaraj , Atal Vajpayee , Manohar Parrikar CM Goa and Arun Jaitley … have all died in the last one year hey @narendramodi is next https://t.co/Kqfco5RXk9

— Lord Nazir Ahmed (@nazir_lord) August 26, 2019

ब्रिटिश सांसद के इस ट्विट पर कैबिनेट मिनिस्टिर किरेन रिजिजू लिखते है कि, ये देखकर मैं ये नहीं कह पा रहा हूँ, इस धरती पर किस तरह के नरकीय हालात बने हुए है। पता नहीं पूरी ब्रिटिश बौद्धिक बिरादरी को क्या हो गया है। पता नहीं क्या सोचकर मैनेजमेंट ने, इन्हें हाउस ऑफ लॉर्ड्स का लाइफ टाइम मेम्बर बना दिया है।
28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?
I’m unable to come to terms with the fact as to how the hell on this planet, in the midst of the whole British intelligentsia, did you manage to get appointed as a Member of the House of Lords !!! https://t.co/GnolNL5ADD

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 26, 2019

नूर इबादत नाम से एक यूजर लिखती है कि, मेरा विश्वास कीजिए, जब मैं ये कहती हूँ कि ये बेतुकी बात करने वाले ब्रिटिश संसद (British Parliament) के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड के सांसद है। ऩजीर अहमद पाकिस्तान की जुबां बोल रहे है।
Believe me when I say he is the member of #British ‘House of Lords.’ Such insensitive remarks.

Nazir Ahmed speaking the language of #Pakistan and spewing venom against #India in the same fashion. https://t.co/jtvRBnEj0Q

— NooriBadat (@NooriBadat) August 27, 2019

28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?प्रदीप दुबे कुछ इस तरह से अपना गुस्सा जाहिर करते है।

कोई बताएगा ये पैदा कहाँ हुआ है
पाकिस्तान में अगर हुआ है तो इससे ज्यादा इसकी सोच हो ही नहीं सकती है

— Pradeep Dubey (@Pradeep59496769) August 27, 2019


बता दें कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड में उच्‍च शिक्षित और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सदस्‍य बनाया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने नजीर अहमद के ज्ञान पर सवाल उठाया। यह वही लॉर्ड नजीर अहमद हैं जिन पर 1970 के दशक में एक बच्‍ची और एक बच्‍चे के साथ रेप करने के प्रयास और यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगा है। ये दोनों बच्‍चे 13 साल से कम उम्र के थे। इस मामले की जांच वर्ष 2016 में शुरू हुई थी।

28 अगस्त: कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे?

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More