Sushant singh Rajput Suicide: Abhinav Kashyap ने उठाई आवाज, नाराज हुए Saleem Khan

नई दिल्ली (शौर्य यादव): अभिनेता सुशांत सिंह (Actor Sushant Singh) की आत्महत्या (Suicide) ने एक बार फिर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी (Nepotism and factionalism in Bollywood) की पर्तें खोल कर रख दी। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Bollywood Queen Kangana Ranaut) ने वीडियो जारी कर, मामले को और भी गहरा रंग दे दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर में एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा (Advocate Sudhir Kumar Ojha) ने करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली समेत 8 लोगों पर दीवानी मुकदमा (Civil suit) दर्ज करवाया। इसके साथ ही कई लोग अब इस मामले पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं।

इसी मसले से जुड़े ताजा मामले में दबंग-1 के निर्देशक अभिनव कश्यप (Director Abhinav Kashyap) और सलमान खान एंड फैमिली (Salman Khan and Family) के बीच तकरार बढ़ गई है। अभिनव कश्यप ने लंबी चौड़ी फेसबुक पोस्ट लिखते हुए, खान परिवार पर करियर तबाह करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि- अरबाज खान ने मेरे कई प्रोजेक्ट बिगाड़े, मुझे अनजान फोन नंबरों से धमकियां दी गई। कई बार मेरे खिलाफ खान परिवार द्वारा नेगेटिव कैंपेन (Negative campaign) भी चलाया गया। जिसके चलते मेरे हाथों से कई फिल्में निकल गई। खान परिवार के कारण अष्टविनायक फिल्म्स (Ashtavinayak Films) को साइनिंग अमाउंट लौटना पड़ा। सलमान खान के दबाव में बहुत से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर (Film distributor) मेरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूट करने से कतराने लगे। सोहेल खान ने अनजान नंबरों से मुझे फोन कर, मेरे घर की महिलाओं का बलात्कार करने की धमकी दी। मुंबई की कई आर्टिस्ट एजेंसियां (Artist Agencies) कलाकारों का शोषण करती है। यशराज फिल्म्स (Yashraj films) की वजह से सुशांत को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10158865186991844&id=768171843

अभिनव की फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद बवाल उठना लाज़िमी था और वो उठा भी। मामले पर जब मीडिया ने अभिनव के भाई अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से प्रतिक्रिया मांगी तो, उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर दो-टूक जवाब देते हुए लिखा कि- मीडिया के कई लोग मुझसे अभिनव की फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया मांग रहे हैं। मैं ये साफ करना चाहता हूं कि, 2 साल पहले उन्होंने मुझे अपने मामलों से दूर रहने को कहा था। ऐसे में इस मौके पर मेरी ओर से बयान जारी करने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है।

बीते बुधवार से सोशल मीडिया पर खान परिवार और करण जौहर के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैशटेग ट्रेंड होते रहे। आम लोग अब खुलकर बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद के खिलाफ बातें रहे हैं। जिस तरह से सोशल मीडिया (social media) पर खान परिवार के खिलाफ छींटाकशी बढ़ने लगी। इसे देखते हुए सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने अभिनव कश्यप के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा- हां, हमने ही सब खराब किया है। उन्होंने (अभिनव कश्यप) अपने बयान में मेरा जिक्र किया है। शायद उन्हें मेरे अब्बा हुजूर का नाम नहीं पता होगा। उन्हें इस मामले में हमारे दादाओं और परदादाओं का नाम भी घसीटना चाहिए था।

अभिनव की फेसबुक पोस्ट (Facebook post) सामने पर सोहेल खान ने उन पर मानहानि का मुकदमा (Defamation suit) दर्ज करवाया। अरबाज खान (Arbaaz Khan) पहले से ही उन पर न्यायिक परिवाद (Judicial complaint) दर्ज करवा चुके हैं। अगर अभिनव कश्यप खुद के दावों को सही साबित कर पाते हैं तो, खान परिवार की साख पर पट्टा लगना तय है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More